दोस्त ,,एक ऐसा दोस्त जो मैंने कभी मैंने सोचा भी नही था की वो मेरा दोस्त बन जायेगा | ऐसा दोस्त जो मेरे हर पल का साथी होगा ,जिसके बिना मेरा कुछ भी नही ,,मैंने कभी सोचा भी नही था की कोई ऐसा भी मिलेगा जो मेरे हर पल का सहारा सहारा बन जायेगा ,,सारी खूबियाँ सच्चाई ईमानदारी वो हर कुछ जो एक अच्छे इंसान में होती है |वो सब उसमे थीं |मेरे सुख दुःख का साथी मुझे सबसे जादा समझने वाला बन जायेगा,,,,
मै बचपन से अकेला शांत अलग रहने वाला था ,,मै स्कूल में सबसे अलग सबसे शांत रहता था,,मेरे बहुत कम दोस्त थे,,क्लास में सब मस्ती करते थे पर मै कोने में अलग पढता ही रहता था ,,
सब खूब खेलते मज़ाक करते लड़ते झगड़ते टीचर का मज़ाक उड़ाते,और मै बस...सबको देखता रहता था|और सबको खुश देखकर खुश ही हो जाता था ,,,मै ज्यादा किसी के साथ घुल मिल ही नही पता था | मै सिर्फ पढता ही रहता था,
Comments
Post a Comment